0

3 सील की बेटी को झील में फेंक आई मां, जानें मामला



राजस्थान की अजमेर पुलिस ने एक ऐसी क्रूर मां को गिरफ्तार किया है. जिसने अपनी तीन साल की बेटी को झील में फेंककर उसकी हत्या कर दी.  कलयुगी मां की करतूत देखिए कि उसने हत्या से पहले मासूम बेटी को चौपार्टी पर खूब खिलाया-पिलाया और फिर अपनी गोद में सुलाया. जब मासूम की नींद लग गई तो उसे झील में फेंक दिया.