0

विधायक को चुनावी वादा याद दिलाना युवक को पड़ा भारी



राजस्थान में विधायक को पानी लाने का चुनावी वादा याद दिलाना एक युवक को भारी पड़ गया. आरोप है कि सोशल मीडिया पर वादा याद दिलाने से नाराज होकर विधायक अर्जुन जीनगर ने एक युवक के दोनों पैर तुड़वा दिए. आक्रोशित लोग विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि विधायक इसे साजिश बताकर खारिज कर रहे हैं.