सऊदी-पाक रक्षा समझौता: परमाणु बम का इस्तेमाल, भारत की बढ़ी चिंता, देखें
सऊदी अरब और पाकिस्तान ने एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत, यदि किसी एक देश पर हमला होता है, तो उसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा. समझौते में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के संभावित इस्तेमाल का भी प्रावधान है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर, उप प्रधानमंत्री ईशाद दर, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी इस दौरान मौजूद था.