0

शादी करने US से आई दुल्हन के कत्ल में बड़ा खुलासा



पंजाब के लुधियाना में हुई 69 साल की अमेरिकी नागरिक रुपिंदर कौर की हत्या में नई बातें सामने आ रही हैं. रुपिंदर के 67 साल के मंगेतर ने कत्ल करवाया, जो इंग्लैंड में रहता है. पुलिस का कहना है कि रुपिंदर की मुलाकात UK में रहने वाले मंगेतर चरनजीत सिंह ग्रेवाल से Matrimonial वेबसाइट के जरिए हुई थी. दोनों के बीच कुछ वक्त तक डेटिंग भी चली, लेकिन फिर चरनजीत शादी की बात से पलट गया.