भारत अपनी नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए पहला परमाणु-संचालित एयरक्राफ्ट कैरियर INS विशाल बना रहा है. 65-75 हजार टन वजन का ये युद्धपोत 55 विमानों को ले जाने में सक्षम होगा 6 अगस्त 2025 को जारी TPCR-2025 योजना के तहत इसे कोचीन शिपयार्ड में तैयार किया जाएगा जिससे भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन और पाकिस्तान जैसी चुनौतियों का मजबूती से मुकाबला कर सकेगा.
0