0

राहुल गांधी के पास ‘हाइड्रोजन बम’ तो हमारे पास ‘परमाणु बम’, ओमप्रकाश राजभर का तंज, बताया कौन है इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन – Rahul Gandhi hydrogen bomb omprakash rajbhar taunt by nuclear bomb lclam


कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने के बयान पर सुभासपा चीफ और मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने ही अंदाज में रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नहीं पता की इधर राजभर है. वो हाइड्रोजन बम बना रहे हैं तो हम इलेक्ट्रान, न्यूट्रॉन और प्रोटॉन मिलाकर परमाणु बम बना रहे हैं. 

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस के लिए निषाद पार्टी के चीफ डॉ संजय निषाद, अपना दल की अनुप्रिया पटेल और सुभासपा मिलकर परमाणु बम ही हैं. उन्होंने आगे कहा कि 60 साल तक कांग्रेस की सरकार थी. वे कितना दलित, पिछड़ों अल्पसंख्यकों का भला किए, सबको मालूम है. वे खुद ही घूम-घूम कर कह रहे हैं कि इनका भला नहीं हुआ है. उन्हें पता नहीं यहां राजभर है. हम परमाणु बम बना रहे हैं. यहां संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल और राजभर हैं- हम तीनों लोग इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन हैं. 
 

—- समाप्त —-