0

पीएम मोदी ने नेपाल की नई PM को किया कॉल! क्या बात हुई? – narendra modi talks with nepal pm sushila karki on peace and cooperation ntcprk


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से बातचीत की है. इस दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में जेन-जी आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई.

पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत नेपाल में शांति और स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों में पूरी तरह सहयोग करता रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं और आगे भी रहेंगे.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर सुशीला कार्की और नेपाल की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे और क्षेत्र में शांति व विकास को नई दिशा मिलेगी.

—- समाप्त —-