iOS 26 Update के बाद कई iPhone यूजर्स बैटरी ड्रेन, फोन स्लो और ऐप्स क्रैश जैसी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया और Reddit पर लोग शिकायत कर रहे हैं कि विजेट्स काम नहीं कर रहे और ट्रांज़िशन के दौरान फोन हैंग हो रहा है. कुछ डिवाइस तो अपडेट के बाद ऑन ही नहीं हो रहे. Apple का नया Liquid Glass Design फोन को नया लुक देता है, लेकिन यूजर्स का कहना है कि अब iPhone एंड्रॉयड जैसा लग रहा है.
0